MP से तीन जोड़ी बाघ जायेंगे छत्तीगढ़,उड़ीसा और राजस्थान,असम से लाया जाएगा एक सींग वाला गेंडा।
Three pairs of tigers will go from MP to Chhattisgarh, Odisha and Rajasthan, a one-horned rhinoceros will be brought from Assam.
भोपाल।मध्यप्रदेश से तीन राज्यों उड़ीसा,राजस्थान और छत्तीसढ़ में तीन जोड़ी बाघ भेजें जाएंगे इसके अलावा असम से एक सींग वाला गेंडा मध्यप्रदेश लाकर यहां के जंगलों में उसे बसाया जाएगा,मध्यप्रदेश राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बात ऐलान किया है,मध्यप्रदेश से अन्य राज्यों में बाघ भेजने के लिए बाघ प्रचुर इलाकों में चिन्हांकन का काम शुरू कर दिया गया है शीघ्र ही इन्हें शिफ्ट किया जाएगा साथ ही गेंडा के अनुकूल क्लाइमेट का आकलन वन्य जीव विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है।
जंगली हाथियों की सुरक्षा पर जोर
बैठक में मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व सहित शहडोल अनूपपुर एवं संजय टाइगर रिजर्व के जंगलों में अपना रहवास बना चुके जंगली हाथियों के प्रबंधन को लेकर चर्चा की गई,जंगली हाथियों की सुरक्षा और उनकी मॉनिटरिंग के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जाने संबंधी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
बैठक में प्रदेश के भीतर जंगली गलियारा विकसित करने वाली कई फाइलों को भी मंजूरी प्रदान की गई है बैठक स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड और वन विभाग के अफसर मौजूद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल)

0 टिप्पणियाँ