Ticker

6/recent/ticker-posts

हाथियों के मूवमेंट की निगरानी करेगा गजरक्षक ऐप,बांधवगढ़ में प्रशिक्षण जारी।

हाथियों के मूवमेंट की निगरानी करेगा गजरक्षक ऐप,बांधवगढ़ में प्रशिक्षण जारी।

Gajrakshak app will monitor the movement of elephants, training continues in Bandhavgarh.




उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के इको सेंटर, ताला में खतौली परिक्षेत्र, पनपथा बफर के खतौली सर्कल, ताला परिक्षेत्र एवं पतौर परिक्षेत्र के 70 अधिकारी एवं कर्मचारियों को गजरक्षक मोबाइल ऐप के संचालन करने हेतु डॉ. प्रशांत देशमुख (वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट) के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में आये हुए विभिन्न परिक्षेत्रो के अधिकारी एवं स्टाफ के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन हेतु बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक श्री डॉ. अनुपम सहाय भी उपस्थित हुए।

उक्त गजरक्षक एप हाथियों की मॉनिटरिंग, खेतों में लगी फसल की जानकारी से लेकर हाथियों के निरंतर आवागमन के स्थलों एवं विद्युत लाइन की जानकारी एकत्रित कर रियल टाइम मॉनिटरिंग करते हुए मानव हाथी द्वंद्व को काम करने एवं हाथियों और स्थानीय जन समुदाय को सुरक्षित रखने में कारगर सिद्ध होगा। इसके साथ ही एप के माध्यम से हाथियों की अद्यतन लोकेशन की सूचना स्थानीय जन समुदाय को whatsapp के माध्यम से देकर उन्हें सतर्क किया जा सकेगा।

उक्त प्रशिक्षण दिनांक 26 सितंबर 2025 से 29 सितंबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है, जिसमें बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गज रक्षक ऐप को दक्षता से संचालित कर सकेंगे।
(ब्यूरो रिपोर्ट बांधवगढ़)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ