VIDEO:रेत माफियाओं का तांडव,वन रक्षक को लाठी डंडों से पीटकर किया लहूलुहान,एफआईआर दर्ज।
Rampage of sand mafia, forest guard beaten with sticks and left bleeding, FIR registered.
उमरिया में खनिज माफिया का तांडव,रेत चोरी रोकने पर वन विभाग के रक्षक को आधा दर्जन रेत माफियाओं ने लाठी डंडों से पीटा,घायल अवस्था में अस्पताल में कराया गया भर्ती,रेत माफियाओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज।
देखें वीडियो -
उमरिया।बड़ी खबर उमरिया से हैं जहां रेत माफियाओं ने तांडव मचाया हैं,जंगल के नाले से रेत चोरी रोकने पर रेत माफियाओं ने वन रक्षक को लाठी डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया है वनरक्षक रमाशंकर चौधरी के सिर में चोट आई है जिसे जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है,
घटना सामान्य वन मंडल के चंदिया परिक्षेत्र अंतर्गत सलैया बीट के जंगल की है जहां रेत माफिया नाले से रेत से भरकर परिवहन की फिराक में थे लगभग पांच ट्रैक्टर अवैध लोड रेत को रोकने की कोशिश वन रक्षक ने की जिस के बाद आधा दर्जन से अधिक रेत माफिया मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर छुड़ाने लगे जिस पर वन रक्षक ने मना कर दिया जिसके बाद माफिया भड़क गए और वन रक्षक पर हमला कर दिया,वन विभाग की शिकायत पर चंदिया थाने की पुलिस ने रेत माफियाओं के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)


0 टिप्पणियाँ