Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने पकड़े तीन जुआरी,₹15 हजार,चार मीटर साइकिल और तीन मोबाइल बरामत।

पुलिस ने पकड़े तीन जुआरी,₹15 हजार,चार मीटर साइकिल और तीन मोबाइल बरामत।

Police caught three gamblers, recovered ₹15 thousand, four meter bicycle and three mobile phones.




उमरिया।जिले की चंदिया पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को जुआं खेलते गिरफ्तार किया है,पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई कार्यवाही में आरोपियों के पास से पुलिस ने तास के 52 पत्तों के अलावा ₹15 हजार नकदी,चार मोटर साइकिल और तीन मोबाइल भी जब्त किया है,चंदिया क्षेत्र में जुएं की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है,आरोपियों के विरुद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है,कार्यवाही में प्रधान आरक्षक प्रमोद पटेल, संतोष मार्को, विनोद ठाकुर,आरक्षक सौरभ सिंह दांगी, प्रदीप, प्रदीप कुमार, ज्ञानेंद्र परस्ते,माखन मार्को तथा साइबर सेल से संदीप सिंह की विशेष भूमिका रही है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ