कटनी - पैग़म्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी कटनी जिले में बड़े धूमधाम और शांति के साथ मनाया गया। यह पर्व न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई देशों में उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। चांद दिखने के बाद से ही मुस्लिम समाज द्वारा इबादत, कुरआन खानी, मिलाद के जलसे और मस्जिदों की साज-सज्जा की परंपरा निभाई जाती है। कटनी में भी मुस्लिम समाज ने हर्षोल्लास के साथ ईद मिलादुन्नबी का जलसा मनाया। जुलूस और जलसे के दौरान पुलिस-प्रशासन की चौक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली।
जलसे में बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। बच्चे और पुरुष नबी की शान में बयान पेश करते नजर आए। समाज के लोगों ने मिठाइयां और फल बांटे। सामूहिक दुआ में शहर और देश में अमन-चैन की कामना की गई। अंजुमन ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी कैश अहमद ने बताया कि मुस्लिम समाज का जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से सम्पन्न हुआ। वहीं पुलिस कप्तान अभिनव विश्वकर्मा की ओर से की गई सुरक्षा व्यवस्था की समाजजनों ने सराहना की।
0 टिप्पणियाँ