Video:घर में घुसा खतरनाक इंडियन रॉक पायथन,टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने किया रेस्क्यू,सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
Dangerous Indian Rock Python entered the house-
Video:-
उमरिया बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ और हाथी ही नहीं सांप और अजगर भी दिखाई देते हैं। बारिश के मौसम में अजगर और सांप घरों में घुस जाते हैं। घर कोने में छिप जाते हैं। ऐसा ही कुछ सोमवार को हुआ। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोकर बफर परिक्षेत्र के बरतराई बीट के खरहाडांड गांव में काशी यादव के घर में अजगर घुसकर कोने में जाकर बैठ गया। काशी यादव के परिवार वालों ने अजगर को देखकर दहशत में आ गए जानकारी धमोखर बफर परिक्षेत्र कार्यालय में दी गई। इसके बाद बफर परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची। टीम में कमलेश नंदा मोहित खटीक और दशरथ विश्वकर्मा ने पहले अजगर की प्रजाति की जांच की। जिसमें अजगर इंडियन रॉक पायथन प्रजाति का मिला। टीम ने डंडे के सहारे से इसे रेस्क्यू किया बोरे में कैद किया। बरतराई क्षेत्र पीएफ 123 में नाला के पास छोड़ दिया। कमलेश कुमार नंदा ने बताया कि इंडियन रॉक पाइथन खतरनाक प्रजाति का अजगर है आज हमने जिस अजगर को रेस्क्यू किया वह लगभग 10 फीट लंबा है इंडियन रॉक पायथन बड़ा ही एक्टिव रहता है और यह मुख्यतः तालाबो नालों के आसपास रहता है ऐसा माना जाता है कि यह पानी के पास ज्यादातर मिलता है यह छोटे वन्य प्राणियों का आसानी से शिकार कर लेता है और बड़ा ही एक्टिव होता है हमने जैसे ही बोरे से उसे छोड़ा वैसे ही बड़ी तेजी से जंगल की ओर चला गया पायथन स्वस्थ था। ग्रामीणों को हम हमेशा जागरुक करते हैं कि घर या आसपास कहीं सांप या अजगर दिखाई दे या फिर कोई वन प्राणी दिखाई दे तो तुरंत कार्यालय में या टाइगर रिजर्व के अधिकारी कर्मचारियों को सूचित कर दें उनसे छेड़छाड़ नहीं करें।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ