जैव विविधता सरंक्षण और वन प्रबंधन में टूरिस्ट गाइड होंगे भागीदार।
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
वर्ष 2025-26 के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में गाइडों एवं वन कर्मचारियों-अधिकारियों का व्यापक प्रशिक्षण शिविर 04 सितम्बर से 17 सितम्बर 2025 तक ताला स्थित ईको सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर सात बैचों में संचालित होगा, जिसमें कुल 197 गाइड शामिल होंगे। इनमें 26 महिला एवं 171 पुरुष गाइड हैं।
Video -
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य गाइडों को न केवल पर्यटकों के लिए मार्गदर्शक के रूप में सशक्त बनाना है, बल्कि उन्हें जैव विविधता संरक्षण, वन प्रबंधन तथा स्थानीय समुदायों और इको-टूरिज्म के बीच सेतु के रूप में तैयार करना भी है। गाइड, पर्यटकों और वन्यजीव संरक्षण के संदेश के बीच सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। इसलिए इस प्रशिक्षण के माध्यम से उनकी भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण के लिए पुणे से आमंत्रित प्रतिष्ठित वन्यजीव विशेषज्ञ श्री अनुज खरे (सदस्य, महाराष्ट्र वाइल्डलाइफ बोर्ड), श्री राजीव पंडित एवं डॉ. उमेश उन्नीकृष्णन मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। इनके द्वारा गाइडों को विभिन्न विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गाइडों को
वन्यजीव एवं इको-टूरिज्म की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे पर्यटकों को वैज्ञानिक तथ्यों और संरक्षण के महत्व से अवगत करा सकें।फील्ड विजिट कराई जाएगी, जिससे गाइड प्रत्यक्ष रूप से वन्य प्राणियों के व्यवहार, उनके आवास एवं वन प्रबंधन की बारीकियों को समझ सकें,व्यक्तित्व विकास, प्रभावी संवाद कौशल एवं समय प्रबंधन पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिससे गाइडों का व्यवहार, प्रस्तुति क्षमता और पर्यटकों के साथ संवाद और बेहतर हो सके,संरक्षण एवं जागरूकता से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की जाएगी, ताकि गाइड संरक्षण संदेश को आमजन तक पहुँचाने में सक्षम हो सकें।
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के संचालक डॉ. अनुपम सहाय ने टाइगर रिज़र्व की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि गाइडों का यह प्रशिक्षण अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि गाइड ही वह पहले व्यक्ति होते हैं, जिनसे पर्यटक सीधे संवाद करते हैं। प्रशिक्षित गाइड पर्यटकों को न केवल वन्यजीवों की सटीक जानकारी देंगे, बल्कि उन्हें प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व से भी जोड़ेंगे। इससे पर्यटन गतिविधियाँ और अधिक जिम्मेदार एवं टिकाऊ (Sustainable) बनेंगी।
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गाइडों की क्षमता निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है, जो भविष्य में जैव विविधता संरक्षण, पर्यावरणीय जागरूकता तथा सतत् इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ