Ticker

6/recent/ticker-posts

कृष्ण लीला पर आधारित ओडिसी नृत्य का जीवंत मंचन,तीन दिवसीय श्री कृष्ण पर्व का आयोजन।

कृष्ण लीला पर आधारित ओडिसी नृत्य का जीवंत मंचन,तीन दिवसीय श्री कृष्ण पर्व का आयोजन।




उमरिया।जिले के पाली नगर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 14 अगस्त से तीन दिवसीय श्री कृष्ण पर्व का आयोजन किया जा रहा है एसईसीएल के स्टेडियम में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कृष्ण लीला पर आधारित भक्ति संगीत,और नृत्य का मंचन किया जा रहा है,शुक्रवार 15 अगस्त को आयोजन की शुरुआत में नर्मदापुरम की लोक गायिका ममता मिश्रा ने कृष्ण भक्ति से संबंधित गायन प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया जिसके बाद उड़ीसा का कृष्ण लीला पर आधारित ख्यातिप्राप्त नृत्य ओडिसी का मंचन उड़ीसा राज्य की ही अभिनयना डांस एकेडमी की संचालक रोजलिन एवं उनके सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत किया गया,


ओडिसी नृत्य में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं में माखन चोरी,कालिया वध,राक्षसी पूतना वध और कंस वध को नृत्य के माध्यम से सुंदर अभिव्यक्ति दी गई जिसके बाद इसी एकेडमी के द्वारा भगवान विष्णु के सभी अवतारों का नृत्य के माध्यम से मंचन किया गया।



आयोजन संस्कृति मंत्रालय भोपाल एवं जिला प्रशासन उमारिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है आयोजन में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह,नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन प्रकाश पालीवाल सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

(ब्यूरो रिपोर्ट पाली)



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ