11 दिन से लापता सिविल जज एस्पिरेंट अर्चना तिवारी मिसिंग मामले में नया अपडेट
देश के सभी जिलों के SP और SHO करेंगे की जांच में सहयोग,
जीआरपी भोपाल ने लिखा पत्र।
भोपाल।जिले के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में बीते 07 अगस्त को आखिरी बार लोकेट हुई सिविल जज एस्पिरेंट अर्चना तिवारी की गुमशुदगी जीआरपी भोपाल के बड़ी चुनौती बनती जा रही है,11 दिन बाद भी जीआरपी समेत 34 थानों की पुलिस अर्चना तिवारी का पता लगाने में नाकाम हैं वहीं हर मुमकिन कोशिश के बाद जब अर्चना का पता नहीं चल रहा तो जीआरपी रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए देश भर के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों को पत्र लिखकर अर्चना तिवारी केस में मदद मांगी है और अर्चना तिवारी से संबंधित किसी तरह का अपडेट साझा करने की मांग की है।
बता दें कटनी के मंगलनगर निवासी अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी और 07 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस से सवार होकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने कटनी आ रही थी आखिरी बार ट्रेन के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचने पर मां से फोन पर बात हुई उसके बाद अर्चना का कोई पता नहीं चल पा रहा है,परिजनों की शिकायत पर जीआरपी रानी कमलापति ने थाने में गुमशुदगी दर्ज की और कटनी भोपाल के बीच सभी स्टेशनों में पड़ताल शुरू की अर्चना तिवारी की कॉल डिटेल,सभी स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए मोबाइल लोकेशन के जरिए भी तलाशने का प्रयास किया गया लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद भी अर्चना का कोई पता नहीं चल सका है जिसके कारण जीआरपी ने देश के सभी जिलों से मदद मांगी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल)

0 टिप्पणियाँ