Ticker

6/recent/ticker-posts

विजय कोल को उमरिया जिला कांग्रेस कमेटी की कमान,पहली बार आदिवासी कोटे से जिले को मिला कांग्रेस अध्यक्ष।

विजय कोल को उमरिया जिला कांग्रेस कमेटी की कमान,पहली बार आदिवासी कोटे से जिले को मिला कांग्रेस अध्यक्ष।




उमरिया।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने गहन अध्ययन और चर्चा परिचर्चा के बाद जिले में नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों की पड़ताल के बाद जिले में पहली बार संगठन की कमान एक पढ़े लिखे युवा को सौंपी है,इंजीनियर विजय कोल को जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है,पूर्व विधायक एवं निवर्तमान पार्टी के अध्यक्ष अजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में विजय कोल को नए अध्यक्ष बनने की बधाई दी है,इसके अलावा कांग्रेस ने पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा युवा नेता त्रिभुवन प्रताप सिंह सहित पार्टी के कई पदाधिकारियों ने विजय कोल के अध्यक्ष बनने पर बधाई शुभकामनाएं प्रदान की है।


बता दें कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक बदलाव और नए चेहरों को मौका देने के लिहाज से संगठन सृजन के तहत पर्यवेक्षकों की नियुक्त की थी जिन्होंने जिला मुख्यालय से लेकर जमीनी स्तर पर कांग्रेस संगठन के लिए योग्य उम्मीदवार की तलाश की और अपनी रिपोर्ट कांग्रेस कमेटी को दी थी जिसके बाद विजय कोल को उमरिया जिले का अध्यक्ष बनाया गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ