कमरे के भीतर मिला युवक का जला हुआ शव,जांच में जुटी पुलिस।
शहडोल।जिले के पपौंध थाना क्षेत्र के जमुनी गांव में खेत में बने एक घर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जला हुआ शव मिला है,खेत में बने घर में युवक चिमनी जला कर सो रहा था, संभावना जताई जा रही है कि कमरे में आग लग गई होगी और वह उस आग की लपटों में समा गया,जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई,कमरे से उठता धुंआ देख लोग दौड़े तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था ,जिसे तोड़ा गया लेकिन जब तक देर हो चुकी थी,मृतक रामदास कोल का शव घर के अंदर जले हालत में ड्रम के ऊपर कम्बल से लिपटा मिला,जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट शहडोल)


0 टिप्पणियाँ