Ticker

6/recent/ticker-posts

नौरोजाबाद में डिलीवरी बॉय के साथ लूट,पुलिस ने पांच के विरुद्ध दर्ज किया डकैती का मामला।

नौरोजाबाद में डिलीवरी बॉय के साथ लूट,पुलिस ने पांच के विरुद्ध दर्ज किया डकैती का मामला।




उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर गांव में युवक के साथ डकैती हुई है,पांच आरोपियों ने गौरव यादव निवासी पाली को कंचनपुर में रास्ता रोककर पहले विवाद किया फिर मारपीट करते हुए युवक के पास रखे पार्सल,मोबाइल व नकदी 9002 रुपए लूट लिए,मामला पुलिस तक पहुंचने पर आरोपियों की की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई है,निशानदेह के आधार पर पांच युवकों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है,पुलिस ने बताया कंचनपुर गांव में गौरव यादव पिता गेंद लाल (25) निवासी पाली पार्सल सर्विस कंपनी की सेवा देने के लिए गया हुआ था इसी दौरान गांव में आरोपी वारिश, साजिद, जाकिर दो अन्य साथियों के साथ वहां मौजूद थे,अकेले युवक को देखकर आरोपितों ने मौका पाकर सुनसान इलाके में रोक लिया,युवक के साथ गाली गलौज करते हुए छीना झपटी शुरू कर दी, पीड़ित ने इसका विरोध किया तो मारपीट करते हुए मोबाइल,पार्सल व नकदी नौ हजार रुपए छीन लिया। 

फरियादी ने घटना की शिकायत पुलिस से की जांच पड़ताल शुरू हुई और आरोपियों व के विरुद्ध डकैती का मामला दर्ज किया गया है। पांच आरोपितों में कुछ धनपुरी शहडोल निवासी तथा कंचनपुर के बताए गए हैं। गिरफ्तारी के लिए अलग-बलंग टीमें लगाई गई हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ