सुने घर में नाबालिक के साथ हैवानियतआरोपी को गिरफ्तार
उमरिया।जिले के पाली थाना अंतर्गत एक नाबालिक से यौनाचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है हालांकि जानकारी मिलते ही पाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जानकारी अनुसार पीड़िता की मां ने पाली थाने में शिकायत दर्ज कराई की घटना दिनांक को खेत में धान की रोपाई के लिए गई थीं,घर नाबालिक बेटी अकेली थी,उसी दौरान आरोपी पड़ोसी उनके घर में घुस आया,उसने पहले पीड़िता से उसकी मां के बारे में पूछा और अकेली जानकर उससे साथ जबरिया दुष्कर्म किया,जिसके बाद पीड़िता ने खेत जाकर मां को पड़ोसी के द्वारा की गई सारी हैवानियत की जानकारी दीमां ने तुरंत अपने पति को इस घटना की जानकारी दी,दूसरे दिन पीड़िता की मां अपनी बेटी को लेकर पाली थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की। शिकायत के आधार पर पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच गहनता से की जा रही है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट पाली)

0 टिप्पणियाँ