कटनी माइनिंग कॉन्क्लेव में विधायक संजय पाठक की फर्म सायना ग्रुप का ₹3950 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव,कुल प्रस्तावित निवेश ₹56614 करोड़।
अरुण कुमार त्रिपाठी-
कटनी।शनिवार को प्रदेश के मार्बल हब कहे जाने वाले कटनी में संपन्न हुए खनिज कॉन्क्लेव में जिले के विजयराघवगढ़ से विधायक एवं उद्योगपति संजय पाठक की सायना ग्रुप ने ₹3950 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है,जिसमे लौह अयस्क बेनिफिसीएशन,पैलेट प्लांट,लौह आधारित विभिन्न उद्योगों में उपयोगी उत्पाद सहित बॉक्साइट कैल्सियम प्लांट में अलग अलग ₹3000 करोड़ एवं ₹950 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है।
कुल ₹56614 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव
कटनी माइनिंग कॉन्क्लेव में प्रदेश भर में कुल ₹56614 करोड़ के औद्योगिक संरचनाओं की स्थापना के निवेश प्राप्त हुए हैं जिसमें सिंघल बिजनेस प्रा.लि.के द्वारा कोल गैसीफिकेशन एवं नवकरणीय ऊर्जा आधारित उद्योग की स्थापना के लिए ₹15000 करोड़, विनमिर रिसोर्सेस प्रा.लि. के द्वारा ग्रेफाइट बेनिफिशिएशन उद्योग के लिए ₹850 करोड़,रामनिक पावर एंड एलॉयज के द्वारा स्पंज आयरन प्लांट एवं फेरो अलाय इकाइयां आधारित उद्योग की स्थापना के लिए ₹1850 करोड़, माइनवेयर एडवाइजर्स प्रा.लि. के द्वारा आबंटित कोल ब्लॉक में खनन एवं उत्पादन से संबंधित उद्योग की स्थापना में ₹450 करोड़,महाकौशल रिफैक्ट्रीज द्वारा रिफैक्टरी उद्योग के लिए अगले पांच वर्ष में ₹90 करोड़,नीलम किए गए प्रमुख 09 खनिज ब्लॉक में मुख्य खनिज का उत्पादन के लिए ₹32714 करोड़,एवं 02 अन्य नीलम किए गए प्रमुख खनिज ब्लॉक में लिए ₹1450 करोड़ रुपए की औद्योगिक स्थापना के लिए कुल ₹56414 रुपए के प्रस्ताव मिले हैं।
जनता की आर्थिक समृद्धि और प्रदेश का विकास लक्ष्य :यश पाठक (चेयरमैन सायना ग्रुप)
कटनी माइनिंग कॉन्क्लेव में ₹3950 करोड़ के आद्योगिक निवेश के प्रस्ताव को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सायना ग्रुप के चेयरमैन यश पाठक ने बताया उनका परिवार हमेशा जनता की आर्थिक समृद्धि और प्रदेश के विकास में भागीदार रहा है इसी कड़ी में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश उन्नति की राह पर है,औद्योगिक निवेश प्रगतिशील समाज को विकसित बनाता है इसीलिए हम भी आगे बढ़कर सरकार के साझा प्रयास में शामिल हैं।

0 टिप्पणियाँ