Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रेन की ठोकर से युवक हुआ गंभीर घायल,प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर।

ट्रेन की ठोकर से युवक हुआ गंभीर घायल,प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर।






उमरिया।जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान प्रफुल श्रीवास्तव पिता चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 बिरसिंहपुर पाली के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रफुल श्रीवास्तव किसी काम से उमरिया से पाली की ओर आ रहा था। इस दौरान बताया जाता है कि युवक नशे की हालत में था। रेलवे ट्रैक पार करते समय उसका पैर फिसल गया और अचानक गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयावह था कि उसका पैर का पंजा कटकर अलग हो गया। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों ने तुरंत युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पहुंचाया।




पाली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया गया है कि युवक को अत्यधिक खून बह जाने और पैर में गहरी चोट लगने के कारण बेहतर इलाज की आवश्यकता थी।
वहीं रेलवे पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर जांच शुरू कर दी है,घायल युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट पाली)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ