Ticker

6/recent/ticker-posts

SDM की कार्यवाही में अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर पकड़ाया,तीन भागे।

SDM की कार्यवाही में अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर पकड़ाया,तीन भागे




उमरिया।जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओदरी से लगे नाले में बीती रात उस दौरान हड़कंप मच गया जब अनुभाग के अधिकारों SDM अंबिकेश प्रताप सिंह ने रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ दस्तक दी,नाले में चार ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे थे,अचानक SDM को देखकर रेत माफियाओं में दहशत फैल गई और सभी अपना ट्रैक्टर लेकर भागने लगे।
एक पकड़ाया,तीन भागे
SDM की अचानक हुई इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया SDM के द्वारा अवैध रेत से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर घुनघुटी पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया है,वहीं मौके से रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में जुट तीन ट्रैक्टर फरार होने में कामयाब रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ