मानपुर में धरने पर आई बस स्टैंड निर्माण की मांग,सौंपा ज्ञापन,स्वीकृत के बाद स्थल चयन में असंतोष।
"Demand for construction of bus stand came on strike in Manpur, memorandum submitted, dissatisfaction in site selection after approval"
उमरिया।जिले की नगर परिषद मानपुर में बहुप्रतीक्षित बस स्टैंड की मांग को नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा हरि झंडी प्रदान की जा चुकी है लेकिन स्थल चयन को लेकर पार्षदों के बीच उपजे असंतोष के कारण यह मूर्त रूप नहीं ले पा रहा है,विभाग ने मानपुर में गोवर्दे रोड पर स्थित तहसील कार्यालय के बगल से बस स्टैंड का स्थल चयन किया है जबकि नगर कई पार्षद इसके इतर सिगुड़ी तिराहे में बस स्टैंड की मांग कर रहे हैं।
सिगूड़ी मोड में बने बस स्टैंड।
रविवार को बस स्टैंड की मांग को लेकर धरने पर बैठे नागरिकों ने बताया कि बस स्टैंड का निर्माण जिस जगह पर स्वीकृत है उससे बहुसंख्यक आबादी सुविधा से वंचित रहेगी इसके अलावा सिगुड़ी,सेमरा और मानपुर के रहवासियों के लिए भी बस स्टैंड से आवागमन टेडी खीर साबित होगा लिहाजा सभी के आवागमन की सुविधा का ध्यान में रखते हुए सिगुड़ी मोड में ही बस स्टैंड का निर्माण अनुकूल रहेगा,रविवार को सिगुड़ी मोड में सैकड़ों की संख्या जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने बस स्टैंड की मांग को लेकर धरना दिया और तहसीलदार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है।
24 अगस्त को पार्षदों ने दिया था ज्ञापन
नगर परिषद के 12 पार्षदों ने बीते 24 अगस्त को नगरीय प्रशासन विभाग को ज्ञापन सौंपकर बस स्टैंड निर्माण का स्थल परिवर्तन कर सिगुड़ी मोड में बस स्टैंड निर्माण की मांग की थी लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया।
धरने में कुलदीप गुप्ता,पार्षद श्री मति खुशबू गुप्ता,अतुल तिवारी,संतलाल चौधरी ,शिवराम शुक्ला,नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश पटेल,प्रदीप प्रजापति,अनेक लाल बैगा,ग्राम पंचायत पटेहरा के सरपंच अजय सिंह,माला सरपंच जमुना बैगा,पतौर सरपंच राम पाल सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में नागरिक एवं जनप्रनिधि मौजूद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट मानपुर)
0 टिप्पणियाँ