दमोह में दर्दनाक रविवार,अलग अलग घटनाओं में दो पुलिसकर्मियों की मौत।
Tragic Sunday in Damoh, two policemen died in separate incidents.
दमोह।जिले में रविवार का दिन दर्दनाक रहा जब दो अलग अलग सड़क हादसों में दो पुलिस कर्मियों की मौत हुई है। पहली घटना दमोह शहर में घटी जहाँ जीआरपी के चौकी प्रभारी महेश कोरी को बस ने टक्कर मारी औऱ उनकी मौत हुई जबकि चंद घण्टो के बाद ही दमोह पन्ना स्टेट हाईवे पर बनगावँ के पास एक अज्ञात वाहन ने रनेह थाने में पदस्थ आरक्षक प्रदीप रैकवार को।टक्कर मारी जिसमे उनकी।दर्दनाक मौत हुई है।दोनों मामलों की जांच स्थानीय पुलिस के द्वारा की जा रही है।
बताया गया है कि दमोह में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में जीआरपी सहायक उप-निरीक्षक महेश कोरी की मौत हो गई। क्रिश्चियन कॉलोनी के रहने वाले कोरी सुबह 8 बजे अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए निकले थे। किल्लाई नाका चौराहे के पास जबलपुर-सागर मुख्य मार्ग पर एक यात्री बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी,वहीं पन्ना स्टेट हाइवे के समीप बनगांव में अज्ञात वाहन ने रनेह थाने में पदस्थ आरक्षक प्रदीप रैकवार को।टक्कर मारी जिसमे उनकी।दर्दनाक मौत हुई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट दमोह)
0 टिप्पणियाँ