चरवाहे पर तेंदुए का हमला,घायल अवस्था में अस्पताल में कराया गया भर्ती,तेंदुए की सर्चिंग जारी
कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के उबरा गांव में बकरी चराने गए एक चरवाहे पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया जिसे वन विभाग की टीम में बरही अस्पताल में भर्ती कराया है।
वन विभाग के डिप्टी रेंजर रमेश काछी ने बताया कि सुदामा कोल पिता बैसाखू कोल उम्र लगभग 55 वर्ष खेतों की ओर बकरी चराने गया था। राजू बागरी के खेत के पास गढी के समीप बकरी चरा रहा था तभी झांडियों से निकलकर तेंदुए ने बकरी का शिकार किया। बकरी की चीख़-पुकार सुन चरवाहा बचाने गया इस दौरान तेंदुआ ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि चरवाहा ने जब शोर सराबा किया तो लोगों ने उसकी जान बचाई वहीं तेंदुआ झाडियों में जाकर छिप गया।
घटना की सूचना पर विजयराघवगढ वन परिक्षेत्र से वन विभाग की टीम रेंजर ओम प्रकाश भलावी,डिप्टी रेंजर रमेश कुमार काछी,राकेश तिवारी,दुर्गा प्रसाद दुबे,दीपक यादव मौके पर पहुंचकर घायल को बरही अस्पताल में भर्ती कराया है हालांकि इस दौरान चरवाहे को मामूली चोटे आई हैं जिसे जिसका उपचार जारी है। वहीं घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ग्रामीणों को सतर्क रहने जागरूक किया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट कटनी)
0 टिप्पणियाँ