मालियागुडा शराब दुकान से निकाली गई थी 26 पेटियों में 234 लीटर शराब,संदेह के आधार पर SDM ने जब्ती कर की कार्यवाही।
उमरिया जिले में बीती एक पाली थाना क्षेत्र में SDM ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ब्यूरो वाहन से शराब की तस्करी का बड़ा जखीरा बरामत किया है, SDM अंबिकेश प्रताप सिंह ने बताया है कि एक काली फिल्म लगी बुलेरो वाहन को संदेह के आधार पर रोका गया था जिसके बाद बुलेरो वाहन से 26 पेटी में कुल 234 लीटर शराब जब्त हुई है,पकड़ी गई शराब और बुलेरो वाहन को थाना पाली के सुपुर्द किया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है,सूत्रों के मुताबिक शराब माफिया मालियागुडा दुकान से शराब लेकर अवैध रूप से बिक्री कराने पैकारों के पास ले जा रहे थे,
काली फिल्म के पीछे काले कारनामे
पाली से मालियागुडा रोड में जिस बलेरो वाहन में शराब जब्त की गई वह छत्तीसगढ़ राज्य की पासिंग है और उसमें तस्करों ने काली फिल्म लगाई गई थी ताकि अंदर क्या चल रहा है बाहर से देखने वाले न जान पाएं।
आरोपी नदारत,
SDM की कार्यवाही के दौरान वाहन चालक बलेरो वाहन छोड़कर गायब हो गया,जिसके बाद आबकारी विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट पाली)
0 टिप्पणियाँ