Top News

सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे पंच और उपसरपंच निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और धांधली का आरोप।

सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे पंच और उपसरपंच

निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और धांधली का आरोप।




डिंडोरी।शुक्रवार को बजाग जनपद के गीधा ग्राम पंचायत के जनपद सदस्य ,उपसरपंच पंचों और मजदूरों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे।सरपंच सचिव और रोजगार सहायक पर शासकीय योजनाओं और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।और अविश्वास प्रस्ताव पास करने की मांग करते हुए तहसीलदार आर पी मार्को को सीईओ अनिल कुमार राठौर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

सरपंच सुनती नहीं और सचिव शराबी , किससे करें बात।

जनपद सदस्य नीता राजपूत और उपसरपंच नंद कुमार राजपूत ने बताया कि सरपंच पार्वती धूमकेती ,सचिव लाल सिंह मार्को ने मिलकर ग्राम पंचायत क्षेत्र में भ्रष्टाचार कर रहे है।वर्ष 2024 ,25 में सी सी सड़क निर्माण कराया ,64 मजदूरों का 19 दिन का मजदूरी भुगतान नहीं कर रहे है।छापर नाला में दो चेक डेम गुणवत्ता हीन बनाया है।सोकता गढ्ढे कच्चे छोड़ दिए गए लेकिन सप्लायर को पूरा भुगतान कर दिया।पुराना पंचायत भवन के समान को 15 हजार में नीलाम किया गया ,हाट बाजार की वसूली और यू के लिपटिस के पेड़ काटे गए उसकी राशि स्वयं उपयोग कर ली।खेत तालाब का काम कराए बगैर सरपंच ने अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर लिया।सचिव शराबी है किसी की कोई बात सुनता ही नहीं है।ज्ञापन सौंपने के दौरान पंच प्रहलाद, नंदिनी बाई, हरिवती,अहिल्या बाई,राजकुमारी,सोम ती,मूलचंद, शिवबालक और सविता समेत ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।
(ब्यूरो रिपोर्ट डिंडोरी)

Post a Comment

और नया पुराने