बांधवगढ़ मेले में 12 हजार श्रद्धालुओं ने बाँधवाधीश भगवान के किए दर्शन,सुरक्षा के लिए लगाए गए 700 से अधिक जवान।
विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जन्माष्टमी के मौके पर बाँधवाधीश हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन,पार्क के घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों का सफर तय मंदिर पहुंचे 12 हजार से अधिक श्रद्धालु,सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस एवं वन विभाग के 700 से अधिक जवानों की रही तैनाती।
उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों के बीच किले पर बनाए गए भगवान बाँधवाधीश मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा पाठ किया,घने जंगलों के बीच दस किमी का पैदल सफर तय तकरीबन 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री रामजनकी मंदिर में दर्शन किए,श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन विभाग और पुलिस के साथ सौ जवान रास्ते भर तैनात किए गए थे प्रातः से शुरू हुआ पूजा पाठ का क्रम शाम पांच बजे तक चलता रहा,बता दें कभी रीवा रियासत की राजधानी रहा बांधवगढ़ का किला आज टाइगर रिजर्व के अधीन है और यही वजह है कि अब इसे साल में एक बार श्रद्धालुओं के लिए कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर खोला जाता है जहां पूरे देश से लोग यहां पूजा पाठ के लिए आते हैं रीवा राजवंश के युवराज और रीवा जिले के सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह ने भी जन्माष्टमी के मौके पर यहां पूजा पाठ की और सरकार से बांधवगढ़ किले को नेशनल हेरिटेज बनाने की मांग की है।
बांधवगढ़ में जन्माष्टमी के मौके पर जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,एसपी निवेदिता नायडू,डायरेक्टर बांधवगढ़ डॉ अनुपम सहाय, उप संचालक विवेक सिंह,सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह,संयुक्त कलेक्टर रीता डहरिया,एसडीएम मानपुर टीआर नाग,बांधवगढ़ कमलेश नीरज,पाली अंबिकेश प्रताप सिंह,डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले,हरनीत कौर कलसी सहित पुलिस एवं प्रशासन की टीम सुरक्षा के मद्देनजर मॉनिटरिंग में मौजूद रही।
(ब्यूरो रिपोर्ट बांधवगढ़)

0 टिप्पणियाँ