इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी से युवती की छवि धूमिल करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
शहडोल।जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर युवती की छवि धूमिल करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि उसकी फोटो का उपयोग कर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई गई, जिसमें अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर वायरल किए जा रहे थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह कृत्य मोहम्मद इमरान खान पिता वसीम खान (उम्र 23 वर्ष), निवासी पान तलैया जबलपुर द्वारा किया जा रहा था। इस पूरे मामले में उसका सहयोगी श्रेया रजक पिता सुरेश रजक (उम्र 19 वर्ष), निवासी बिलहरी थाना अधारताल जबलपुर भी सम्मिलित पाया गया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की जान-पहचान मोहम्मद इमरान से तब हुई थी जब वह जबलपुर में पढ़ाई कर रही थी। दोनों के बीच नजदीकी भी बढ़ी, लेकिन पढ़ाई पूरी होने के बाद युवती शहडोल लौट आई और बातचीत बंद हो गई। इसी बात से नाराज होकर इमरान ने पहले जनवरी माह में फर्जी आईडी बनाकर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल किए थे। उस समय पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर समझाइश दी थी।
हालांकि चेतावनी के बावजूद, अप्रैल माह में इमरान ने अपने दोस्त श्रेया रजक के मोबाइल से फिर से फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत पर सोहागपुर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जबलपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियां गंभीर अपराध हैं और साइबर अपराध की श्रेणी में आती हैं। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट शहडोल)

0 टिप्पणियाँ