Ticker

6/recent/ticker-posts

VIDEO:CCTV कैमरे में कैद हुआ चड्डी चोर गैंग,आधा दर्जन हथियार बंद आरोपियों ने तीन घरों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम।

VIDEO:CCTV कैमरे में कैद हुआ चड्डी चोर गैंग,आधा दर्जन हथियार बंद आरोपियों ने तीन घरों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम।




जिले में फिर से सक्रिय हुआ नकाबपोश चड्डी-बनियान गिरोह।
बीती देर रात उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह की शिवधाम कॉलोनी में आतंक का नज़ारा देखने को मिला,
आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने तीन मकानों को निशाना बनाया।





कटनी। बड़ी घटना कटनी जिले में देखने को मिली है जहां चड्डी गैंग सक्रिय हुआ है,कटनी के रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत आधा दर्जन बदमाशों ने संदीप शुक्ला, मनीष शुक्ला और सुधीर शुक्ला के घर के बाहरी हिस्से में लगे लोहे के दरवाज़े और खिड़कियों को काट डाला। यहां तक कि मजबूत ताले भी गैस कटर से तोड़ दिए गए।

देखिए video




लेकिन तभी अचानक संदीप शुक्ला की नींद खुल गई और हड़कंप मचने पर बदमाश मौके से भाग निकले।सीसीटीवी फुटेज से साफ दिखाई दे रहा है कि गिरोह पूरी तैयारी के साथ वारदात करने आया था। फुटेज देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बदमाश अगर चाहें तो किसी की जान लेने से भी पीछे नहीं हटते। सूचना मिलते ही रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरी कॉलोनी में तलाशी अभियान चलाया गया और पुलिस ने सीसीटीवी व साइबर टीम की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट कटनी)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ