Ticker

6/recent/ticker-posts

हाथ में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन को मजबूर गांव की सैकड़ों महिलाएं और बच्चे, बड़गांव में अवैध शराब की बिक्री के विरोध में प्रदर्शन जारी।

हाथ में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन को मजबूर गांव की सैकड़ों महिलाएं और बच्चे,

बड़गांव में अवैध शराब की बिक्री के विरोध में प्रदर्शन जारी।





कटनी।जिले के रीठी तहसील का बड़गांव क्षेत्र इन अवैध शराब की बिक्री के विरोध में ग्रामीण सड़को पर उतर जोरदार प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली, ग्रामीण का आरोपी है कि कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी इलाके में अवैध शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगी है जिससे यह प्रतीत होता है कि पुलिस के संरक्षण में इलाके में अवैध शराब की बिक्री हो रही है।

अवैध शराब बिक्री के विरोध में ग्राम की महिलाएं बच्चे भी शामिल हुए, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कटनी जिले के रीठी तहसील का बड़गांव क्षेत्र इन दिनों अवैध शराब के कारोबार का अड्डा बन गया है। गांव में कई स्थानों पर खुलेआम नशीले पदार्थों और शराब की बिक्री हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी और आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस और आबकारी विभाग इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। वहीं, गांव वालों का कहना है कि जिस समय भी किसी कार्रवाई की संभावना बनती है, पुलिस की ओर से कारोबारियों को पहले ही सूचना दे दी जाती है, जिसके कारण अभियान निष्फल साबित हो जाता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में कम से कम दस ठिकानों पर अवैध शराब बेची जा रही है। इन जगहों पर दिन-रात नशे का कारोबार चलता है, जिससे युवाओं और किशोरों में इसकी बुरी लत लगती जा रही है। स्थिति यह हो चुकी है कि आए दिन नशे की हालत में झगड़े, मारपीट और पारिवारिक विवाद सामने आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती, उनका विरोध जारी रहेगा। इलाके के लोग अब सरकार और उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की उम्मीद कर रहे है।
(ब्यूरो रिपोर्ट कटनी)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ