कांग्रेस में बगावती सुर तेज,आबादी के बराबर भागीदारी न देने का आरोप,उपाध्यक्ष सहित महामंत्री ने इस्तीफे की पेशकश की,
उमरिया जिले में कांग्रेस के नए अध्यक्ष की घोषणा के बाद मुखर हुए विरोध और बगावत के स्वर,आदिवासी नेताओं ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी।
संगठन सृजन के नाम उमरिया जिले में कांग्रेस पार्टी ने पुराने अध्यक्ष को हटाकर कोल समुदाय से नया अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी से जुड़े बहुसंख्यक गोंड आदिवासी समुदाय ने विरोध और बगावती तेवर अपना लिए हैं,पार्टी के उपाध्यक्ष सहित महामंत्री ने पार्टी के फैसले पर आपत्ति जताते हुए बगावती तेवर अपनाए हुए है,बता दें कांग्रेस के उपाध्यक्ष छत्रपाल सिंह जिले के नौरोजाबाद विधानसभा की 1956 में बनी पहली विधायक रानी झलकन कुमारी के पोते और विधानसभा चुनाव 1990 में पार्टी के प्रत्याशी रहे शुभकरण सिंह के बेटे हैं वहीं उनके साथ पार्टी के महामंत्री बिंदे सिंह ने नए अध्यक्ष की ताजपोशी से नाराज होकर इस्तीफे की पेशकश की है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ