Ticker

6/recent/ticker-posts

लापता होने के 12 दिन बात आखिर मिल ही गई अर्चना तिवारी,ग्वालियर संभाग में मिली लोकेशन, मां से हुई फोन पर बात।

लापता होने के 12 दिन बात आखिर मिल ही गई अर्चना तिवारी,ग्वालियर संभाग में मिली लोकेशन, मां से हुई फोन पर बात।





उमरिया।देश भर में तहलका मचा देने वाले सिविल जज एस्प्रिंट अर्चना तिवारी का पता चल गया है मंगलवार की सुबह लापता अर्चना तिवारी ने अपनी मां से फोन पर बात की है और अपनी लोकेशन और स्थित के बारे में बताया है जिसके बाद मां ने भोपाल जीआरपी के एसपी को काल करके घटना की सूचना दी है ।

भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र जैन ने अपने यू ट्यूब चैनल के जरिए इस बात को सार्वजनिक किया है घटना के संबंध में उन्होंने जो जानकारी दी है वह अर्चना तिवारी केस में तहलका मचाने जैसी है ग्वालियर संभाग में अर्चना के होने की सूचना है।

आखिरी कैसे 12 दिनों तक गायब रही अर्चना

सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी के मिलने के बाद उसके घटनाक्रम को लेकर कौतूहल बना हुआ है देश भर में अर्चना तिवारी की गुमशुदगी जहां चर्चा का विषय बनी हुई थी वहां उसका कोई सुराग न मिलने से कई तरह की चिंताओं से परिवार परिजन और पुलिस परेशान थी,बहरहाल पुलिस ने अर्चना की बरामदगी के लिए विशेष टीम ग्वालियर रवाना की है अब अर्चना ही सारे रहस्यों से पर्दा उठाएगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ