नेपाल बॉर्डर के समीप मिली 12 दिन से लापता अर्चना तिवारी,एसपी रेल भोपाल ने वीडियो जारी कर दी जानकारी।
भोपाल।12 दिनों से लापता कटनी निवासी सिविल जज एस्प्रिंट अर्चना तिवारी को जीआरपी भोपाल ने बरामत कर लिया है,एसपी जीआरपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मंगलवार की देर रात एक वीडियो के माध्यम से प्रेस रिलीज कर यह जानकारी साझा की है,एसपी राहुल ने बताया है कि अर्चना तिवारी मिसिंग केस की बारीकी से पड़ताल से दौरान उसके भारत नेपाल बॉर्डर के समीप उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में होने की सूचना पर जीआरपी भोपाल की एक टीम ने वहां कार्यवाही की है जहां वह सुरक्षित बरामत हुई है।
एसपी राहुल लोढ़ा का बयान सुनिए -
एसपी ने बताया है कि आगे कार्यवाही जारी है अर्चना तिवारी लखीमपुर खीरी कैसे और किन हालातों में पहुंची इस बात की जांच की जा रही है और अर्चना के बयान का इंतजार किया जा रहा है बहरहाल 12 दिनों से लगातार मीडिया और सोशल मीडिया की खबरों की सुर्खियां बनी अर्चना तिवारी मिसिंग केस का आज पटाक्षेप हुआ है हालांकि अर्चना तिवारी की बरामदगी के बाद कई सवाल अभी भी जिंदा है जिनका जवाब आना बाकी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल)


0 टिप्पणियाँ