Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्रावास से पांच छात्राओं के लापता मामले में छात्रावास अधीक्षिका निलंबित,योजनाबद्ध तरीके से महेश्वर जाने का था प्लान,मैहर से हुई दस्तयाब।

छात्रावास से छात्राओं के लापता मामले में छात्रावास अधीक्षिका निलंबित,योजनाबद्ध तरीके से महेश्वर जाने का था प्लान,पुलिस की तत्परता से मैहर से पांचों छात्राएं हुई दस्तयाब।




उमरिया जिले के पाली में बालिका छात्रावास से लापता हुई पांच छात्राएं मैहर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब,महेश्वर जाने के लिए बिना किसी को बताए छात्रावास से बीती रात निकली थी पांचों छात्राएं,पैसा खत्म होने पर सहेली को किया था फोन,जिसके बाद पुलिस ने मैहर जाकर किया दस्तयाब,लापरवाही के कारण छात्रावास अधीक्षिका को किया गया निलंबित।




उमरिया जिले में रविवार की सुबह एक बड़ा मामला सामने आया था जिसमें पाली स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास से पांच छात्राएं बिना बताएं चली गई थी इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था जिले की पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू,एडीएम अभय सिंह एवं एसडीएम अंबिकेश सिंह मौके पर पहुंचे और गुमशुदा बालिकाओं की तलाश शुरू की गई अन्य छात्राओं से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद लापता छात्राओं के महेश्वर जाने के बारे में पता चला जिसके बाद पुलिस ने सभी रेलवे स्टेशन में काल कर रेलवे पुलिस को सक्रिय किया हालांकि इसी बीच लापता छात्राओं में से एक ने हॉस्टल की एक छात्रा को फोन कर रुपए खत्म होने की बात बताई और रुपए भेजने को कहा जो छात्रा ने जांच अधिकारियों को बता दी और यह भी बताया कि पांचों छात्राएं मैहर रेलवे स्टेशन me हैं जहां से वे रुपए नहीं होने के कारण न ही आगे जा पा रही हैं और न ही वापस आ सकती हैं,ये जानकारी मिलते ही उमरिया जिले की पुलिस अधीक्षक ने एक टीम मैहर के लिए रवाना की जहां रेलवे स्टेशन से पांचों छात्राओं को दस्तयाब कर लिया गया।

छात्रावास अधीक्षिका अर्चना सिंह निलंबित
अपर कलेक्टर अभय सिंह ने बताया है कि इस पूरे मामले में छात्रावास अधीक्षिका अर्चना सिंह की लापरवाही खुलकर सामने आई है घटना के समय वह छात्रावास में मौजूद न होकर जबलपुर में थी,जिस पर जांच के बाद प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान तय किया गया है।

छात्राओं ने कापी में बनाया था रूट चार्ट

छात्रावास से लापता पांचों छात्राओं ने पूर्व से ही महेश्वर जाने का प्लान बना रखा था जिसके लिए उन्होंने अपनी कापी में एक रूट चार्ट भी बनाया था रूट चार्ट के मुताबिक उन्हें इंदौर देवास के रास्ते महेश्वर पंहुचना था लेकिन रुपए न होने से मैहर में अटक गई।
(ब्यूरो रिपोर्ट पाली)




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ