जंगली हाथियों ने रोकी हाईवे में रफ्तार,आधा दर्जन कच्चे मकानों को किया जमीदोज,वन विभाग की चौकसी जारी।
शहडोल।जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र एवं उसके आसपास के गांवों में जंगली हाथियों का मूवमेंट ग्रामीणों की जान और माल के लिए आफत बन चुका है,शनिवार रविवार की दरमियानी रात जंगली हाथियों का दल शहडोल रीवा हाईवे पर पहुंच गया जिसके बाद वन विभाग ने राजमार्ग को कुछ समय के लिए बंद करा दिया,इसके बाद जंगली हाथी शहडोल जिले की सीमा पर स्थित महादेव गांव पंहुचा और तकरीबन सात कच्चे मकानों के छज्जे को तोड़कर नष्ट कर दिया जिसके बाद वन विभाग की टीम ने बाकी के घर में सो रहे ग्रामीणों को उठाकर घर खाली कराया और लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया ।
जंगली हाथियों का मूवमेंट धीरे धीरे शहडोल एवं उमरिया जिले में मुसीबत का बड़ा सबब बनता जा रहा है,और इससे निजात का कोई रास्ता भी नहीं है वन विभाग तो सक्रिय है लेकिन हाथियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ