Top News

सिविल जज एस्पिरेंट अर्चना तिवारी की इंदौर - ग्वालियर की टिकट कराई ग्वालियर के पुलिस आरक्षक ने, जीआरपी रेलवे की जांच में बड़ा खुलासा।

Missing Archana tiwari case update:


सिविल जज एस्पिरेंट अर्चना तिवारी की इंदौर - ग्वालियर की टिकट कराई ग्वालियर के पुलिस आरक्षक ने,

जीआरपी रेलवे की जांच में बड़ा खुलासा।





भोपाल। 13 दिनों से लापता लापता सिविल जज एस्पिरेंट अर्चना तिवारी केस में नया मोड सामने आया है,जांच एजेंसी जीआरपी पुलिस को अर्चना तिवारी की कॉल डिटेल से एक रहस्यमयी तथ्य उजागर हुआ है,अर्चना तिवारी की 07 अगस्त को इंदौर से ग्वालियर के लिए ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक राम तोमर ने रेलवे की टिकट बुक कराई थी जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने आरक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

नहीं की यात्रा -राम तोमर
वहीं आरक्षक राम तोमर ने पूछताछ में बताया कि टिकट उसने बुक जरूर कराई है लेकिन अर्चना तिवारी ने उस दिन यात्रा नहीं है वहीं अर्चना तिवारी का बैग नर्मदा एक्सप्रेस में उमरिया से मिला है जिसके बाद यह गुत्थी और रहस्यमयी हो गई है हालांकि आरक्षक से और पूछताछ जारी है।

कौन है अर्चना तिवारी

अर्चना तिवारी कटनी के मंगलनगर निवासी एक युवती है जो इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी रक्षाबंधन के ठीक पूर्व सात अगस्त को इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस में सवार होकर कटनी के लिए निकली थी और भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लापता हो गई थी उसका बैग उमरिया में परिजनों के द्वारा द्वारा एसी कोच से बरामत कर लिया गया था।

चुनौती बना लापता अर्चना तिवारी का मामला

जीआरपी सहित इन्दौर भोपाल और उमरिया तक जांच एजेंसियों के लिए अर्चना तिवारी के लापता होने का मामले को सुलझाना एक चुनौती बन गया है,रेलवे ट्रैक से लेकर नर्मदापुरम में नर्मदा नदी तक और काल डिटेल से लेकर मोबाइल लोकेशन तक जांच एजेंसियों के हर स्तर पर अर्चना तिवारी मामले की सूक्ष्मता से जांच के बाद भी हाथ खाली है अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल)

Post a Comment

और नया पुराने