10 हेक्टेयर वन भूमि से हटाया गया अतिक्रमण,
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन की कार्यवाही।
उमरिया।वन भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो पर वन पार्क प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए लगभग 10 हेक्टेयर वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कलहरी के सोटहा हार दशरथ घाट पीएफ 313 में कई एकड़ वनभूमि पर स्थानीय कमला बैगा,जयभान सिंह,विंधेस्वरी केवट आदि द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था अतिक्रमण स्वयं हटाये जाने को लेकर कई बार वन अधिकारियों ने अतिक्रमणकर्ताओ को कहा लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था। जिस पर उपवनमंडला अधिकारी बीएस उप्पल के निर्देशन पर मानपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश अहिरवार के द्वारा टीम गठित कर वन अमले को अतिक्रमण हटाये जाने का निर्देश दिया। जिस पर वन विभाग के अमले ने कई एकड़ वनभूमि में किये गए अतिक्रमण को हटा दिया।
लगातार होगी कार्रवाई
वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश कुमार अहिरवार ने बताया वनभूमि के एक लंबे हिस्से पर लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, ऐसी अतिक्रमित ऐसी वनभूमि को चिन्हित कर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर जल्द ही और भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। वन विभाग की जमीनों पर व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण अपना पैर पसार लिया है। ऐसे लोग जो वर्षो से वनभूमि में काबिज होकर काश्तकारी कर रहे हैं उन्हें वनाधिकार का अधिकार पत्र शासन स्तर से दिया जा रहा है लेकिन कुछ भूमाफिया इसका फायदा उठाकर वनभूमि में जबरदस्त तरीके से अतिक्रमण कर रहे हैं। वनपरिक्षेत्र अधिकारी मुकेश अहिरवार ने कहा कि जल्द ही ऐसे लोगो पर सख्त कार्रवाई करते हुए वन अपराध दर्ज किया जाएगा।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में वीरेंद्र सिंह, जनार्दन गौतम रोशन लाल तिवारी विक्रम सिकरवार बीट गार्ड ओम प्रकाश प्रजापति अनीता दहायत रणवीर रघुवंशी सहायक कर्मी जीतेंद्र द्विवेदी पप्पू वर्मा मोतीलाल जायसवाल आदि कई वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।(ब्यूरो रिपोर्ट मानपुर)
0 टिप्पणियाँ