Ticker

6/recent/ticker-posts

अधीक्षक की प्रताड़ना से तंग छात्रों कलेक्ट्रेट मार्च,दिया आवेदन,कलेक्टर ने बैठाई जांच समिति।

अधीक्षक की प्रताड़ना से तंग छात्रों कलेक्ट्रेट मार्च,दिया आवेदन,

कलेक्टर ने बैठाई जांच समिति।



छात्रावास अधीक्षक की प्रताड़ना से तंग सैकड़ों छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिया आवेदन,सुविधाएं बहाली और कार्यवाही की मांग,करकेली स्थित आदिवासी बालक छात्रावास का मामला,अधीक्षक की पत्नी के ऊपर भी मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप।


उमरिया जिले में मंगलवार को आयोजित जन सुनवाई में उस दौरान हड़कंप मच गया जब सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र अपनी समस्या दर्ज कराने और कार्यवाही की मांग को लेकर पहुंच गए,मामला जिले के करकेली जनपद मुख्यालय स्थित आदिवासी बालक छात्रावास का है जहां के अधीक्षक और उसकी पत्नी से तंग छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय का रुख किया है,पीड़ित छात्रों ने बताया है कि 50 सीटर छात्रावास में 100 से अधिक छात्र रखे गए हैं खाने पीने से लेकर ओढ़ने बिछाने तक की समस्या रोजाना होती है,अधीक्षक से जब मामले की शिकायत की जाती है तो वह ध्यान नहीं देते,एक बड़ा आरोप छात्रों के द्वारा छात्रावास कैंपस में रहने वाली अधीक्षक की पत्नी के ऊपर लगाया है,छात्रों ने बताया कि अधीक्षक की पत्नी अकेले में छात्रों से मारपीट और दुर्व्यवहार करती है,शिकायत प्राप्त होते ही जिले के कलेक्टर ने टीम बनाकर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
डिप्टी कलेक्टर हरनीत कौर ने बताया है कि जनसुनवाई में छात्रों के द्वारा छात्रावास में अव्यवस्था की शिकायत प्राप्त हुई है जिस पर कलेक्टर महोदय के द्वारा जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं वहीं छात्रों के दुर्व्यवहार मामले की अलग से जांच कराई जाएगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ