Ticker

6/recent/ticker-posts

मृत भाई को न्याय दिलाने दर-दर भटक रही बहन मुख्यमंत्री के सामने करेगी आत्मदाह !

 



मृत भाई को न्याय दिलाने बहन की सीएम के सामने आत्मदाह की चेतावनी।

रोहित चंचलानी मर्डर मिस्ट्री 


कटनी।जिले के माधव नगर में रोहित चंचलानी मर्डर कांड पर रोहित की बहन अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए दर दर भटक रही है और अब न्याय नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दे दी ! 

लगातार शिकायतों के बाद भी एसआईटी टीम तो बनाई गई लेकिन एसआईटी टीम में जांच कर रहे अधिकारी ही मामले की लीपापोती करते नजर आ रहे हैं जिस तरह से जांच अधिकारी संजय दुबे जांच को प्रभावित कर रहे हैं क्योंकि इस हत्याकांड पर प्रकाश आहूजा के ऊपर आरोप लग रहा है उनसे नजदीक एक जनप्रतिनिधि एवं संजय दुबे के साले का प्रकाश आहूजा से सीधा संबंध है जिसको लेकर अब SIT की जांच भी प्रभावित हो रही है जिससे नाराज होकर रोहित चंचलानी की बहन कशिश चंचलानी सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने आत्मदाह करेगी।

(ब्यूरो रिपोर्ट कटनी)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ