SDM पाली की बड़ी कार्यवाही,26 पेटी में 236 लीटर अवैध शराब जब्त,कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप।
उमरिया।जिले के पाली नगर में SDM अंबिकेश प्रताप सिंह ने बड़ी कार्यवाही की है,अवैध शराब का जखीरा जब्त किया गया है,रात्रि तकरीबन नौ बजे SDM अंबिकेश प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्यवाही की है।पाली नगर में अवैध शराब के परिवहन को लेकर की गई इस बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।
पाली के मलियागुड़ा से पाली मुख्यालय लाई जा रही थी शराब,SDM ने कार्यवाही करते हुए 26 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 236 लीटर शराब एवं परिवहन कर रही बलेरो वाहन क्रमांक CG 15 A 8444 को जब्त कर मामले को पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट पाली)
0 टिप्पणियाँ