उमरिया में हॉस्टल से पांच छात्राएं लापता,गुमशुदगी दर्ज,मौके पर पहुंचे SP,ADM समेत SDM और पुलिस,पाली के बालिका छात्रावास का मामला।
उमरिया बड़ी खबर उमरिया से है जहां पाली नगर पालिका से लगे बालिका छात्रावास ग़िजरि से पांच छात्राएं बीती रात बिना बताएं कही चली गई हैं,घटना का खुलासा रविवार की सुबह तब हुआ जब सहायक वार्डन छात्रावास के अपने आवास से छात्रों के नाश्ते के समय बातचीत करने पहुंची इसी दौरान बाकी की छात्राओं ने घटना की जानकारी दी जिसके बाद सहायक वार्डन ने लापता छात्राओं के मातापिता से फोन पर जानकारी चाही जिस पर छात्राओं का पता नहीं चला इसके बाद सहायक वार्डन ने छात्रावास की मुख्य वार्डन एवं एपीसी की सूचना दी और थाना पाली में छात्राओं की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने पहुंची हैं,हालांकि जानकारी के बाद एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह भी छात्रावास पहुंचे और मौका निरीक्षण किया है,पाली थाना की पुलिस घटना की जानकारी के बाद छात्राओं की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक और एडीएम ने किया छात्रावास का निरीक्षण
छात्रावास से पांच छात्राओं के लापता होने की खबर से जिला प्रशासन और पुलिस महकमा सक्रिय हुआ और आननफानन में जिले की पुलिस कप्तान श्री मति निवेदिता नायडू जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी अपर कलेक्टर अभय सिंह ओहरिया भी छात्रावास निरीक्षण करने पहुंचे और गुमशुदा छात्राओं के विषय में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
(ब्यूरो रिपोर्ट)


0 टिप्पणियाँ