Ticker

6/recent/ticker-posts

VIDEO:अमरकंटक में तेंदुए का शिकार,चार पंजे और सिर काट ले गए शिकारी,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम जुटी जांच में।

VIDEO:अमरकंटक में तेंदुए का शिकार,चार पंजे और सिर काट ले गए शिकारी,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम जुटी जांच में।




अनूपपुर।जिले के अमरकंटक वन परिक्षेत्र में तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया है घटना की जानकारी के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की एक्सपर्ट इन्वेस्टिगेटिव टीम,वन अमला और वन्य जीव चिकित्सक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है और तेंदुए की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
शिकार की आशंका,अंग काटकर ले गए
मृत तेंदुए का शिकार किए जाने की संभावना बताई जा रही है शिकारियों ने तेंदुए के शरीर के चारों पैर और सिर काटकर ले गए हैं।

VIDEO:-






अमरकंटक वन परिक्षेत्र में तेंदुआ का शव मिलने से छेत्र में सनसनी, बांधवगढ़ टाइगर सफारी की टीम मौके पर मौजूद घटना की जांच कर रही है,चारों पंजे और सर गायब है।पोस्टमार्टम करने वाले डॉ ने शव को 1 से 2 दिन पुराना बताया है।

अमरकंटक वन परिक्षेत्र में तेंदुए का शव मिलना और उसके चारों पंजे व सिर गायब होना साफ तौर पर वन्यजीव शिकार (Poaching) की आशंका को दर्शाता है।
शव 1 से 2 दिन पुराना पाया गया,पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुष्टि की।
बांधवगढ़ टाइगर सफारी की टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है।
अंग गायब होना इस बात की ओर इशारा करता है कि शिकारियों ने अवैध तस्करी या तांत्रिक कारणों से जानवर के अंग निकाले हैं।
वन विभाग और पुलिस की संयुक्त जांच – शिकारियों की तलाश के लिए नाकाबंदी और गश्त,फॉरेस्ट क्षेत्र में सीसीटीवी/कैमरा ट्रैप फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है साथ ही स्थानीय मुखबिरों से जानकारी एकत्रित की जा रही है, अक्सर ऐसे मामलों में शिकारी आसपास के इलाकों के ही होते हैं,वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत सख्त कार्रवाई की गई है, यह मामला न सिर्फ वन्यजीव संरक्षण के लिए चुनौती है बल्कि अमरकंटक जैसे संवेदनशील और धार्मिक-पर्यटन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है।
(ब्यूरो रिपोर्ट अमरकंटक)



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ