Ticker

6/recent/ticker-posts

25 किलो प्रतिबंधित मादक द्रव्य गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार,NDPS act के तहत मामला दर्ज

25 किलो प्रतिबंधित मादक द्रव्य गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार,NDPS act के तहत मामला दर्ज।



दतिया।पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देश पर थाना पंडोखर पुलिस ने अबैध हरा गांजा रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक मुन्नालाल कौरव निवासी पडरी कला का अपने घर के पीछे खेत मे प्लास्टिक की बोरी मे अबैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे रखे था जो कही ले जाने की फिराक मे है,मुखबिर सूचना पर पुलिस ने छापा मार कार्यवाही की मौके से आरोपी मुन्नालाल उर्फ जसमंत कौरव निवासी पडरी कला को गिरफ्तार किया एक प्लास्टिक की बोरी मे अबैध गांजे के पौधे वजनी 25.470 किग्रा कीमत 2,80,000/ रुपये को जप्त कर कार्यवाही की।




आरोपी के विरुद्ध पण्डोखर थाना मे अप.क्र. 103/25 धारा 8/20 NDPS Act का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट दतिया)



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ