Top News

तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाले जंगली हाथी का पार्क प्रबंधन ने किया रेस्क्यू,बांधवगढ़ के लिए रवाना।



तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाले जंगली हाथी का पार्क प्रबंधन ने किया रेस्क्यू,बांधवगढ़ के लिए रवाना।


सीधी।जिले के विश्वविख्यात संजय दुवरी टाइगर रिजर्व के समीपी गांवों में घुसपैठ कर जनहानि करने दहशत फैलाने वाले आतंकी जंगली हाथी का बुधवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं संजय टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने विभागीय हाथियों की मदद से रेस्क्यू कर लिया है,संजय टाइगर रिजर्व के RF 291, बीट कुरमाड़, रेंज पौड़ी के जंगल से हाथी का रेस्क्यू किया गया है,रेस्क्यू टीम बुधवार की सुबह से आतंकी जंगली हाथी के ऊपर निगरानी बनाए हुए थी और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रशिक्षित हाथियों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद जंगली हाथी का रेस्क्यू किया गया है,उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पीके वर्मा ने बताया है कि रेस्क्यू किए गए जंगली हाथी को संजय टाइगर रिजर्व से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लाया जा रहा है,जिसे हाथी कैंप में रखकर चिकित्सा एवं आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा।


तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाले जंगली हाथी का पार्क प्रबंधन ने किया रेस्क्यू,बांधवगढ़ के लिए रवाना।


रेस्क्यू अभियान में शामिल

जंगली हाथी को रेस्क्यू कर विशेष केज में रखने के कार्य में क्षेत्र संचालक संजय और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उपसंचालक संजय ओर बांधवगढ़, सहायक संचालक संजय, वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी संजय, बांधवगढ़ ओर मुकुंदपुर, रेस्क्यू प्रभारी, रेस्क्यू टीम, 6 हाथी ओर अन्य लगभग 100 से अधिक फील्ड स्टाफ मौजूद रहे।

तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाले जंगली हाथी का पार्क प्रबंधन ने किया रेस्क्यू,बांधवगढ़ के लिए रवाना।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने