Ticker

6/recent/ticker-posts

बाघ के घास खाने का रोचक वीडियो वायरल,विशेषज्ञों ने कहा पाचन तंत्र के लिए जरूरी।

बाघ के घास खाने का रोचक वीडियो वायरल,विशेषज्ञों ने कहा पाचन तंत्र के लिए जरूरी।




बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के घास खाने का वीडियो वायरल,वन्य जीव विशेषज्ञों ने बताया बाघ कर रहा खुद का उपचार।

देखें वीडियो - 





क्या आप जानते हैं जंगल में रहने वाले वन्य जीव अपनी बीमारियों का खुद इलाज करते हैं यदि नहीं तो इस वीडियो में हम आपको जंगल का राजा कहे जाने वाले बाघ के द्वारा खुद का उपचार करने का एक वीडियो साझा कर रहे हैं यह वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली कोर जोन की मॉर्निंग सफारी का है,जिसमें मांसाहारी बाघ घास खाता हुआ दिखाई दे रहा है,

बाघ के घास खाने का रोचक वीडियो वायरल,विशेषज्ञों ने कहा पाचन तंत्र के लिए जरूरी।

सुनकर आप चौंक तो जाएंगे कि बाघ घास कैसे खा सकता है लेकिन यह कोई नई बात नहीं है,वन्य जीव विशेषज्ञ नरेश सिंह की माने तो बाघ जब भी शिकार के बाद मांस खाता है तो मांस के साथ शिकार किए जीव के बाल या अन्य कोई भी विषाक्त वस्तु वह ग्रहण कर लेता है जिसके बाद बाघ को आभाष होता है और उसका उपचार करने बाघ घास चबाकर खाने लगता है जिससे शरीर के भीतर गया विषाक्त भोजन वह उल्टी(वामटिंग) के जरिए बाहर कर देता है।


(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ