बाघ के हमले से चाचा भतीजा घायल,गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर।
उमरिया ।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर सीमा से लगे गांगीताल में मवेशी चरा रहे दो चरवाहों के ऊपर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया है,हमले में बृजभान सिंह एवं आदित्य सिंह घायल हुए हैं जो रिश्ते में चाचा भतीजा हैं,घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण मौके पर एकजुट हो गए और आक्रोश व्यक्त करते हुए पार्क प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की है,घटना की जानकारी के बाद पार्क की टीम मौके पर पहुंची जहां मौजूद ग्रामीणों ने पहले तो घायलों को उपचार कराने जाने से रोक दिया और बाघ को क्षेत्र से हटाने की मांग करने लगे,पार्क प्रबंधन की समझाइश पर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर ले जाया गया जहां चाचा बृजभान की गंभीर हालत को देखते हुए शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
बाघ के हमले से चाचा भतीजा घायल,गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर।
पार्क का आरोप जनप्रतिनिधि करते हैं उकसावे का काम
पार्क प्रबंधन का आरोप है की जब भी ऐसी घटना होती है तो जनप्रतिनिधियो द्वारा लोगो को प्रतिबंधित क्षेत्र में निस्तार हेतु प्रवेश के लिए उकसाया जाता है , जिसकी वजह से ऐसी मानव वन्यप्राणी द्वंद्व की स्थिति बनती है ।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ