Top News

बिजली समस्या के निराकरण हेतु जनजातीय कार्य मंत्री की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

 

बिजली समस्या के निराकरण हेतु किये जा रहे कार्य समय पर पूरा कराये

उमरिया - बिजली संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने जिले में खराब ट्रांसफार्मर शीघ्रता से बदलने, बिजली गुल होने की जानकारी सोसल मीडिया में देने, कार्यालय में बिजली संबंधित समस्याओं की शिकायत प्राप्त करने तथा जानकारी देने की व्यवस्था करने, विद्युत समस्याओं के निराकरण हेतु जिले में किये जा रहे कार्यों की जानकारी आमजन को देने तथा समय सीमा कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्य पालन यंत्री, तथा फीडर सप्रेशन से जुड़े अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित रहे। 

विधायक शिवनारायण सिंह ने डबरौहा तथा पथरहटा सब स्टेशन के कार्य समय सीमा में पूरा कराने तथा खराब ट्रांसफार्मर शीघ्रता के साथ बदलने को कहा। कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने बताया कि सब स्टेशन बनाने हेतु जमीनों का आवंटन कर दिया गया है। संबंधित अधिकारी ठेकेदारो के माध्यम से जल्द कार्य शुरू कराये तथा पूरा कराये।  मुख्य अभियंता विद्युत मण्डल श्री पाण्डेय ने बताया कि जिले में 4 सब स्टेशन, फीडर सप्रेशन के तहत् एक अरब 77 करोड की लागत से 10 फीडर तथा 208 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई जायेगी। जिले में 208 नये ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने