Top News

विधानसभा चुनाव की तैयारियों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

 

उमरिया । पुलिस महानिदेशक एवं अति0 पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों हेतु प्रशिक्षण फेस 2 का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पीटीएस उमरिया में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के फेस-2 के द्वितीय दिवस की शुरूआत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी०सी० सागर के द्वारा की गई । जिसका संचालन पुलिस अधीक्षक पी.टी.एस. उमरिया प्रतिमा पटेल द्वारा किया गया . इस दौरान 74 पुलिस कर्मियों को प्रषिक्षित किया गया। 

प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में आगामी चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष, निर्भीक, नैतिकतापूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव निर्धारित प्रक्रिया में सम्पादित करवाने की बात कही गई। प्रशिक्षण में निर्वाचन संबंधी मुख्य कानूनी प्रावधान आदर्श आचार संहिता , मतदान के पूर्व, मतदान के दिन पुलिस द्वारा विभिन्न परिस्थितियों में की जाने वाली कार्यवाहीं, अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन कानून व्यवस्था बनाए रखने में विशेष अभियान के लिये की जाने वाली कार्यवाहियां एवं सावधानियां, एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वाड, आदि व्यवस्थाओं की जानकारी, मतदान दिवस पर डियूटी बूथ एव सेक्टर मोबाईल, ईव्ही्एम की सुरक्षा के संबंध में भी जानकारी दी गई । प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिये मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, प्रदीप सिंह गहलोत, संजय पाण्डेय,एस. के. गौतम, एडीपीओ जितेन्द्र अग्निहोत्री, एडीपीओ श्री राजवीर सिंह गुर्जर के द्वारा भी व्याख्यान दिया गया।

 एडीपीओ श्री राजवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारी पहले से ही जानकारी रखेगें कि आकस्मिकता की स्थिति में किस अधिकारी / कर्मचारी से संपर्क करना है, मतदान केन्द्र में प्रभारी अधिकारी के बिना बुलाये तभी जाये, जब किसी संज्ञेय अपराध की आशंका हों तथा  डू नाट्स में बताया कि किसी भी राजनैतिक दल के लिए चुनाव एजेन्ट का कार्य नही करेगें. उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न 12 पुलिस इकाईयों से शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर रेल जबलपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, छिन्दवाडा, डिण्डौरी, कटनी, 06वी वाहिनी जबलपुर तथा 08वीं वाहिनी छिंदवाड़ा) निम्नानुसार अधिकारीगण उपस्थित हुये। 

 प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा व्याख्याताओं से प्रश्न पूछे गये फैमिली विदआउट लिंकेज मतलब बिना परिवार के अनावश्यक और संख्या में बहुत ज्यादा जुडे मतदाता हैं ? आब्जेवर तीन प्रकार के आते है। सामान्य पुलिस, वित्त अंतिम समय (10 मिनिट) की गयी पर्ची से मतदान की प्रक्रिया सविस्तार बताई गई । इसके साथ ही वास्तविक मतदाता द्वारा मतदान चैलेंज वोट, मतदाता की पहचान पर अभ्याक्षेप उपरांत पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। मतदान दिवस को प्रत्याशी / निर्वाचन अभिकर्ता मतदान केन्द्र पर जब भी आयेगा उस समय उसका मतदान अभिकर्ता बाहर जायेगा और मतदाता सूची वही रहेगी। अंधे शिथिलांग को साथी की सहायता से मतदान करने के लिये साथी की घोषणा प्रारूप 14 में भराई जाकर मतदान कराया जावेगा। मतदाताओं की जानकारी एवं इनके मतदान के लिये पृथक से घोषणा अनिवार्य हैं। डाक मतपत्र से मतदान कौन-कौन कर सकते हैं एवं इसकी प्रक्रिया क्या होगी । उक्त प्रश्न का उत्तर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तार पूर्वक दिया गया।  निर्वाचन कार्य में कर्तव्यस्थ अधिकारी / कर्मचारियों को प्रारूप-12 में आवेदन के आधार पर डाक मतपत्र जारी किया जायेगा । इसको सीएबी समझा जा सकता है। . भारत निर्वाचन आयोग का नवाचार (80 साल से उपर के मतदाता), (दिव्यांग मतदाता) (कोविड से ग्रसित मतदाता), (अत्यावश्यक मतदाता) जिसमें एव्हीएससी एवं एव्हीपीडी मतदाताओं को 12 डी में आवेदन बी०एल०ओ० के माध्यम से भरवाकर पोस्टल बैलेट जारी करेगें। जिसको मतदाता के घर में मोबाईल पोलिंग दल द्वारा मतांकन कराया जायेगा।

व्याख्यान के दौरान 8वी वाहिनी छिन्दवाड़ा से उप सेनानी, कमला जोशी, उप सेनानी  पी०एल० परतेती, निरी0  अनिल राय, जिला सिवनी से उपुअ  प्रदीप बाल्मीकी, निरी0 ओमेश्वर ठाकरे, जिला - नरसिंहपुर से एसडीओपी भावना मरावी, श्रीमती ज्योति दिखित, जिला शहडोल से अपुअ अंजुलता पटले. उपुअ अंकिता शुल्या, निरी0 मो० समीर, निरी० राजकुमार मिश्रा, निरी0 मुन्ना लाल रहंगडाले, निरी0 संजय जायसवाल, जिला- जबलपुर से उपुअ सुश्री आकांक्षा उपाध्याय, निरी0 श्री विपिन सिंह, निरी0 कोमल दियावार, निरी0 सोभना मिश्रा, निरी० जितेन्द्र पाठकर निरी0 जयसिंह, निरी0 प्रियंका केवट, निरी0 श्रीमती पल्लवी पाण्डेय, निरी0 सरिता बर्मन, जिला कटनी से उप निरी0 दुर्गेश तिवारी, उनि अंजु लकड़ा जिला - छिन्दवाड़ा से उपुअ अजय राणा एवं 6वी वाहिनी जबलपुर से सहा0 सेनानी सुबोध लोखंडे, निरी0 श्री विजय सिंह मेहरा, निरी0 रवि रितेश डेविड के द्वारा प्रश्न पूछे गये, जिनका प्रशिक्षकों द्वारा समाधान किया गया ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने