Top News

पूर्व कलेक्टर IAS शीलेन्द्र सिंह को हाई कोर्ट सुनाई सात दिन जेल की सजा।


जबलपुर।मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने अवमानना के एक केस की सुनवाई करते हुए पूर्व कलेक्टर आईएएस शीलेन्द्र सिंह को सात दिन जेल और पचास हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है,शुक्रवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान छतरपुर के पूर्व कलेक्टर रहे शीलेन्द्र सिंह एवं जिला पंचायत के सीईओ अमरबहादुर को भी समान सजा सुनाई गई है,बता दें स्कूल शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक रचना गौतम का नियमविरुद्ध स्थानन्तरण के मामले की सुनवाई के दौरान HC जस्टिस जी एस अहलूवालिया ने यह  फैसला सुनाया है,HC की रोक के बाद भी दोषी अधिकारियों अदालत का आदेश नही माना था।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने