Top News

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती गांव बेल्दी में घुसी बाघिन,दहशत में ग्रामीण,मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती गांव बेल्दी में घुसी बाघिन,दहशत में ग्रामीण,मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम।

A tigress entered Beldi village, located on the border of Bandhavgarh Tiger Reserve, causing panic among the villagers. Police and forest department teams are present at the scene.



देखें वीडियो :- 



बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती गांव बेल्दी में सोमवार की सुबह से ही बाघिन ने डेरा जमा लिया है ग्रामीणों ने देखा और वन विभाग पुलिस को सूचना दी है पुलिस और वन अमला मौके पर पंहुचा है लेकिन बाघिन हनुमान मंदिर के समीप सरसों के खेत में डेरा जमाए है बाघिन की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में है वहीं पार्क प्रबंधन की टीम बाघिन को मौके से हटाकर जंगल की ओर भेजने में जुटी हुई है पार्क के सीमावर्ती गांवों में हिंसक वन्य जीवों के मूवमेंट से ग्रामीण लगातार दहशत में है बीते दिन ग्राम चिल्हारी के गडरिया हार में बाघिन ने डेरा जमाया था जिसे रेस्क्यू कर माधव राष्ट्रीय उद्यान ले जाया गया था।
(ग्राम बेल्दी से राजर्षि मिश्रा की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने