Top News

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तेंदुए की मौत,जांच में जुटा प्रबंधन

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तेंदुए की मौत,जांच में जुटा प्रबंधन

A leopard has died in Bandhavgarh Tiger Reserve; the management is investigating the incident.



विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तेंदुए की मौत हो गई पार्क प्रबंधन घटना के कारणों की जांच कर रहा है दावा किया जा रहा है कि मौके पर ही बाघिन के पंजों के निशान मिले है संभवतया उसी के हमले से तेंदुए की मौत हुई है।

See video -



बता दें 13 दिसंबर को वन परिक्षेत्र धमोखर के बीट बद्रेहल में प्रातःकालीन नियमित गश्त के दौरान वन कर्मियों द्वारा जंगल क्षेत्र में निरीक्षण करने पर एक मृत तेंदुआ पाया गया। सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए त्वरित रूप से मौके पर निरीक्षण एवं आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई।स्थल निरीक्षण के दौरान मादा बाघ एवं तेंदुए के पगमार्क प्राप्त हुए। क्षेत्र में प्राकृतिक परिस्थितियों एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर यह संकेत प्राप्त होते हैं कि यह घटना जंगल के भीतर प्राकृतिक परिस्थितियों में मांसाहारी वन्यजीवों के आपसी संघर्ष का परिणाम हो सकती है। मृत तेंदुए के नाखून, दाँत एवं मूँछें सुरक्षित अवस्था में शरीर से लगी हुई पाई गई हैं, जिससे किसी प्रकार के अवैध शिकार या मानव हस्तक्षेप के संकेत नहीं मिलते हैं।


वन विभाग द्वारा घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) एवं NTCA के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। एहतियातन 6 कि.मी. की परिधि में विशेष दल गठित कर सतत सर्च एवं मॉनिटरिंग की जा रही है। यह घटना प्राकृतिक वन्यजीव व्यवहार से संबंधित हैI


Post a Comment

और नया पुराने