जंगली हाथियों का मनमोहक नजारा,महामन तालाब में नहाते नजर आए दस हाथी।
A beautiful sight of wild elephants, ten elephants were seen bathing in Mahaman pond.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों ने बच्चों के साथ तालाब में मस्ती का वीडियो आय सामने,मगधी जोन में महामन डेम में बच्चों के साथ 10 हाथियों के झुंड पर्यटकों ने देखा।
देखें वीडियो :-
उमरिया जिले में बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के साथ जंगली हाथियों ने भी अपना ठिकाना बनाया हुआ है पर्यटकों ने जंगली हाथियों को देखकर उत्साहित हो गए और हाथियों के झुंड का वीडियो बना लिया। वीडियो शुक्रवार की शाम की सफारी का है जब पर्यटक मगधी जोन में सफारी के लिए गए हुए थे तब प्राकृतिक सुंदरता के बीच जंगली हाथियों के पानी में मस्ती करने का नजारा पर्यटकों ने देखा। जंगली हाथियों का एक झुंड जिसमें की 10 जंगली हाथी थे वह मगधी जोन के महमान डैम में पानी में मस्ती कर रहे था। हाथियों के लिए पानी में मस्ती करना सबसे आनंददायक पल माना जाता है हाथियों में झुंड में एक छोटा बच्चा भी अपने परिवार के साथ मस्ती कर रहा था। जैसे-जैसे उसके बड़े हाथी कर रहे थे वैसे वह बच्चा भी कर रहा था इंदौर से आए पर्यटक विवेक गवारिकर ने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड मस्ती कर रहा था बहुत अच्छा लगा सफारी के दौरान बाघ भी देखने को मिला लेकिन जंगली हाथियों के मस्ती करने का नजर कभी ना भूल पाने वाला है उसमें बेबी एलिफेंट भी पानी में मस्ती करता हुआ दिखाई दिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ