छत की ढलाई करते समय बिजली करंट की चपेट में आए मजदूर की मौत,ऊपर से गुजरी थी 11 केवी की विद्युत लाइन,ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप।
A worker died after being electrocuted while casting a roof; an 11 KV power line passed overhead; the contractor was accused of negligence.
जिले में निर्माणाधीन मकान को ढलाई कर रहे मिस्त्री की बिजली की तार की चपेट में आ जाने से मौत,छत के ऊपर से निकली थी 11 केवी की विद्युत लाइन,निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार के ऊपर सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाने का आरोप,पुलिस ने किया मामला दर्ज,जांच जारी,नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ऊंचेहरा का मामला।
See video:
उमरिया जिले के ग्राम ऊंचेहरा में निर्माणाधीन मकान की छत ढलाई करते समय मिस्त्री छत के ऊपर से गुजरी 12 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया जिस वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया,घायल अवस्था में मिस्त्री हेतराम साहू को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया,घटना की जानकारी के बाद अस्पताल थाना चौकी ने मामला पंजीबद्ध किया है वहीं मृतक के परिजनों ने इस मामले में निर्माण कार्य के ठेकेदार खिलावन सिंह राठौर के ऊपर निर्माण कार्य में श्रमिकों को दिए जाने वाले सुरक्षा उपकरणों को नहीं दिए जाने से घटना होना बताया और ठेकदार के ऊपर कार्यवाही की मांग की है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ