सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार युवक गंभीर,जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर।
Three bike riders seriously injured in a road accident, referred to Jabalpur from the district hospital.
उमरिया।कोतवाली थाना अंतर्गत आकाशकोट के ग्राम कटरिया में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए,घायलों की पहचान बाजाकुण्ड निवासी भगत पिता सुंदर सिंह उम्र 18 , अंगद पिता वीरन सिंह उम्र 23 तथा गोविंद पिता लाल सिंह उम्र 18 के रूप में हुई है,तीनों युवक ग्राम जंगेला में आयोजित बिरसा मुंडा कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे,कटरिया की खड़ी पहाड़ी पर पहुंचते ही बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और तीनों युवक सड़क किनारे गिर पड़े, तेज रफ्तार तथा असंतुलन के कारण तीनों के पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से युवकों को जिला अस्पताल पहुँचाया,डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए शनिवार की रात को ही उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया,हादसे की खबर से बाजाकुण्ड क्षेत्र में चिंता और सदमे का माहौल है,पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पड़ताल की जा रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ