उमरिया से बड़ी खबर : एसडीएम की गाड़ी को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, एसडीएम और ड्राइवर घायल,SDM को जबलपुर किया गया रेफर ।
Big news from Umaria: SDM's car hit by a speeding Scorpio, SDM and driver injured, SDM referred to Jabalpur.
See video:-
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद बाइपास पर रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें बांधवगढ़ के एसडीएम अंबिकेश सिंह की सरकारी गाड़ी को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी,घटना उस समय हुई जब एसडीएम अंबिकेश सिंह पाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी से जा टकराई। हादसे में एसडीएम अंबिकेश सिंह और उनके ड्राइवर अनिल को चोटें आईं। एसडीएम अंबिकेश सिंह को जबलपुर रेफर किया गया है,दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है,जबलपुर सिटी हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी है,हादसे के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि स्कॉर्पियो किसकी थी और दुर्घटना कैसे हुई,अधिकारियों ने बताया कि एसडीएम सामान्य छोटे आई है। इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है,घटना की जानकारी के बाद जिला अस्पताल में जिले के अधिकारी पहुंचे हैं मामले की जांच जारी है
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ